पारोली (बबलू पाराशर)। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की सार्थकता तब ही मानी जाती है जब उस योजना से मिलनी वाली राहत गरीब के घर सुगमता से पहुंच जाए, प्रदेश की गहलोत सरकार ने हर तबके के लिए राहत देने वाली योजनाओं की सौगात दी है जिसमे चिरंजीवी एवं मुफ्त बिजली स्कीम अहम है। यह बात मुख्यमंत्री योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं कोटडी क्षेत्र के 31 हेल्थ वेलनेस सेंटर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर बीज निगम अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने कोटड़ी तहसील परिसर में मौजूदा लोगों को संबोधित करते हुए कही।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोटड़ी के तत्वावधान में आयोजित मुख्यमंत्री लाभार्थी योजना एवं प्रचार प्रसार कार्यक्रम के तहत राज्य मंत्री गुर्जर एवं जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने स्वास्थ्य कर्मियों ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनी से बातचीत की, कार्यकर्ताओं ने सरकार की योजनाओं का फीडबैक दिया तथा योजनाओं को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूती से लागू करने के सुझाव भी दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश हाड़ा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं के बारे में बताया।
रक्षाबंधन पर 167 आशा सहयोगिनीयों को मिलेगी चमकीली साड़ी
राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने इस मौके पर ब्लॉक में अल्प मानदेय पर कार्य करने वाली सभी 167 आशा सहयोगिनी बहनों को रक्षाबंधन पर्व पर अपनी ओर से शानदार चमकदार साडिय़ां देने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने चिरंजीवी बीमा एवं स्वास्थ्य योजना के बारे में जानकारी दी और लोगों से इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। कलेक्टर मोदी ने बीमा योजना का लाभ उठाने एव न्यूनतम दर में बीमा प्रीमियम लेने की बात कही। कार्यक्रम में राज्यमंत्री गुर्जर ने गहलोत सरकार की योजनाओ के बारे में जानकारी दी। पीसीसी सदस्य नीरज गुर्जर ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा गौ माता की सेवा को पहला धर्म बताया। समाज कल्याण विभाग की ओर से 9 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल दी गई, साइकल पाकर दिव्यांग जनों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर कई समस्याओं को लेकर लोगों ने राज्यमंत्री धीरज गुर्जर को ज्ञापन दिया। कोटड़ी से ककरोलिया घाटी तक स्वीकृति के बावजूद सडक़ निर्माण कार्य चालू नहीं हो पाने के मामले को लेकर शिकायत करने पर राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता को अति शीघ्र कार्य चालू करने के निर्देश दिए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रकाश भट्ट की मौजूदगी में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर कोटड़ी में स्थाई उपखंड अधिकारी लगाने तथा पत्थरगढ़ी के पेंडिंग प्रकरणों का जल्द निस्तारण कराए जाने की मांग की है।
इस अवसर पर बीसीएमओ डॉक्टर सुनील सोनी, तहसीलदार हेमेंद्र मीणा, थानाधिकारी खींवराज गुर्जर, सीडीपीओ कुशलसिंह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महावीर सुवालका, कांग्रेस नेता सत्यनारायण आचार्य, नरपत सिंह, अम्मा सरपंच गोपाल सुवालका, शंकर लाल शर्मा, भीम सिंह मेड़तिया, कोठाज सरपंच गोपालसिंह कानावत, बड़लियास सरपंच प्रकाश रेगर, साकड़ा सरपंच गोपाल लितरिया, कमलेश जाट आदि मौजूद थे।